✍️✍️हल्द्वानी में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग हुआ लाखों का नुकसान👉🔥🔥

✍️✍️हल्द्वानी में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग हुआ लाखों का नुकसान👉🔥🔥

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

स्थान. हल्द्वानी उत्तराखंड

हल्द्वानी के नैनीताल रोड के पास अंबिका बिहार कॉलोनी में एक कपड़े के गोदाम के अंदर भीषण आग लग गई, और आग का रूप काफी विकराल था जिसने 3 मंजिला भवन को अपने चपेट में ले लिया सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जहां पर टीम ने तीन मंजिला भवन में आग पर बहुत मुश्किल से काबू पाया लेकिन लाखो रुपये का नुकसान जरूर हो गया है,नैनीताल रोड के अंबिका विहार कॉलोनी के पास हेमंत शाह एक व्यापारी है जिनका रेडीमेड कपड़े का काम है और यही घर पर उन्होंने गोदाम भी बना रखा है बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है आसपास के लोगों के घर व दुकान सुरक्षित हैं आसपास अन्य जगहों पर कोई नुकसान नहीं हुआ


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!