*जनपद चम्पावत* 🔹 *ड्रग फ्री देवभूमिअभियान 2025 के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र सें 04.35 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।*

*जनपद चम्पावत* 🔹 *ड्रग फ्री देवभूमिअभियान 2025 के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र सें 04.35 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।*

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

*जनपद चम्पावत*
🔹 *ड्रग फ्री देवभूमिअभियान 2025 के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र सें 04.35 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।*
🔰मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को *नशामुक्त देवभूमि * बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में *श्री अजय गणपति पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में* जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
*थानाध्यक्ष बनबसा श्री लक्ष्मण सिह जगवाण के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.03.2024 को आनन्द पुर गाँव के टी बैण्ड से लगभग 30 मीटर हुड्डी नदी की ओर बनबसा चैकिंग* के दौरान *अभियुक्तगण* 1-शशांक भण्डारी पुत्र चन्द्र शेखर भण्डारी निवासी चन्दनी थाना बनबसा जनपद चम्पावत उम्र 31 वर्ष
2-अनूप सक्सेना उर्फ़ कल्लू पुत्र स्व० अनिल सक्सेना निवासी वार्ड नम्बर 05 मीना बाज़ार बनबसा थाना बनबसा जनपद चम्पावत को चैकिग हेतू रोका गया तो शशांक भण्डारी उपरोक्त के क़ब्ज़े 02.25 ग्राम तथा अनूप सक्सेना उर्फ़ कल्लू के क़ब्ज़े से 02.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई दोनो अभियुक्तगण सें *04.35 ग्राम स्मैक बरामद* होने पर दोनों को समय 15:15 बजे गिरफ्तार किया गया !
अभियुक्तगणों उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में मु०अ०सं०-35/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है !
🔰 *पुलिस टीम-*
1- उ0 नि0 जितेंद्र सिंह बिष्ट
2-हे0 का0 जगवीर सिंह
3-कानि० ललित कुमार
4-कानि० जगदीश कन्याल


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!