Time24×7Tak
बनबसा चम्पावत उत्तराखंड
बनबसा 👉खबर चंपावत जिले के सीमांत बनबसा के अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल बॉर्डर से है जहां बनबसा थाने के अंतर्गत आने वाली शारदा बैराज चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में बॉर्डर पर आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।साथ ही बनबसा से नेपाल बॉर्डर को सवारी ढोने वाले दो पहिया वाहन पर भी नजर बनाई हुई है आपको बता दें कि बनबसा से नेपाल जाने वाले यात्रियों को कुछ लोग बाइकों से सवारी ढोने का कार्य करते हैं जबकि बाइक पर टैक्सी नंबर प्लेट पर भी नहीं है इन सवारी ढोने वाले बाइक स्वामियों द्वारा राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है इसी को मद्देनजर रखते हुए नेपाल बॉर्डर सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है आज शाम को शारदा बैराज चौकी प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में आने जाने वाले दो पहिया वाहनों को रोककर चेकिंग की गई व जिन दो पहिया वाहनों के कागजों में कमी पाई गई उनका चालान भी किया गया साथ ही उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो दो पहिया वाहन स्वामी सवारी ढोने का काम करते हैं व साथ ही आने जाने वाले राहगीरों से दुर्व्यवहार भी करते हैं दुर्व्यवहार करने वाले दो पहिया वाहन स्वामियों की लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही है आज भी दो पहिया वाहन स्वामी द्वारा शारदा बैराज पुल पर बदतमीजी की गई जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है उसकी वाहन संख्या
UK03 A7891 है इस वाहन स्वामी की पुलिस द्वारा खोज की जा रही है।