✍️बाल्मीकि बस्ती टनकपुर में श्री गणेश महोत्सव कमेटी द्वारा गणपति बप्पा की स्थापना की गई👉

✍️बाल्मीकि बस्ती टनकपुर में श्री गणेश महोत्सव कमेटी द्वारा गणपति बप्पा की स्थापना की गई👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time24×7Tak

टनकपुर उत्तराखंड 

टनकपुर के राजा श्री गणेश महोत्सव कमेटी द्वारा आज बाल्मीकि बस्ती में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की गई इस मूर्ति स्थापना के दौरान लोगों के द्वारा गणपति की मूर्ति के समक्ष पाठ पूजन कर मूर्ति की स्थापना की गई व 13 तारीख को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा आज से लेकर 13 तारीख तक लगातार यहां पर भजन कीर्तनों का कार्यक्रम चलता रहेगा आज मूर्ति स्थापना के दौरान लोगों के द्वारा गणपति बाप्पा मोरिया के नारे लगाए साथी इस बीच अरून बाल्मीकि,विशाल बाल्मीकि ,देव बाल्मीकि ,अर्जुन बाल्मीकि ,वरिष्ठ समाज सेवी सुनील बाल्मीकि भी उपस्थित रहे सभी लोगों ने वहां पर गणपति की आरती कर अपनी उपस्थिति दर्ज की साथ ही भजन कीर्तन भी किए गए सभी लोगों को प्रसाद वितरण भी किया गया


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!