Time 24×7Tak
टनकपुर उत्तराखंड
टनकपुर 👉खबर अंतरराष्ट्रीय नेपाल भारत सीमा के समीप से है जहां सशस्त्र सीमा बल टनकपुर व पुलिस के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर 6.61 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार दोनों ही तस्कर भारत मूल टनकपुर के रहने वाले हैं कुलदीप कश्यप पुत्र नन्हेंलाल टनकपुर जिला चंपावत व रजत सक्सेना पुत्र उमेश सक्सेना टनकपुर जिला चंपावत निवासी है अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दोनों लोग स्मैक को नेपाल ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में थे