✍️खटीमा इकाई पत्रकार प्रेस परिषद की दूसरी बर्ष गांठ की हुई बैठक👉 

✍️खटीमा इकाई पत्रकार प्रेस परिषद की दूसरी बर्ष गांठ की हुई बैठक👉 

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time24×7Tak

खटीमा उद्यम सिंह नगर

ब्यूरो चीफ=गुड्डू खान खटीमा 

खटीमा इकाई पत्रकार प्रेस परिषद की दुसरी वर्षगांठ पर पत्रकारों ने की बैठक , पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई चिंता, पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर मंडी समिति गेस्ट हाउस खटीमा में  एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अशोक गुलाटी कुमाऊं अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खटीमा के पत्रकारों के साथ-साथ उधम सिंह नगर जनपद के विभिन्न तहसील क्षेत्र से तथा नैनीताल जिले के अध्यक्ष समेत बैठक में पत्रकार शामिल हुए जिसमें पत्रकार प्रेस परिषद के संगठन के सदस्यों के द्वारा अपने विचार रखे गए और संगठन को मजबूत करने के लिए जोर दिया, वहीं इस अवसर पर पत्रकार प्रेस परिषद के परिचय पत्र कुमाऊं अध्यक्ष अशोक गुलाटी के द्वारा पत्रकारों को वितरण किए ,गए साथ ही विभिन्न क्षेत्र से आए पत्रकारों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से रुद्रपुर में दीपक शर्मा पत्रकार के साथ कोतवाल के द्वारा जो अभद्रता की गई वह मामला बैठक को उठा जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों को लगातार प्रताड़ित किए जाने की निंदा की गई गौरतलब है कि खटीमा क्षेत्र में पत्रकार प्रेस परिषद इकाई संगठन को बने हुए दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिस पर सभी पत्रकार ने खुशी व्यक्त की और पत्रकार संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर अशोक गुलाटी ने बताया कि हम मजबूती के साथ पत्रकारों के साथ खड़े हैं न्यूज़ बनाने के दौरान व पुलिस प्रशासन द्वारा अन्य तरह से यदि किसी पत्रकार को प्रताड़ित किया जाता है तो हम एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे, रुद्रपुर में जो कोतवाल के द्वारा पत्रकार दीपक शर्मा के साथ अभद्रता की गई वह एक अमानवीय व्यवहार है उसके खिलाफ हम आवश्यक कदम उठाने का संकल्प करते हैं , पत्रकार प्रेस परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा 2,25,000रू का एक्सीडेंटल बीमा व 50,000रू का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है जिस पर केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद करते हैं नीता सक्सेना डायरेक्टर मोनाल संस्था ने इस कार्यक्रम मे बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सुंदर बहादुर व गणेश पुजारा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अवसर पर नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष उर्वरक भट्ट, पत्रकार प्रेस परिषद कुमाऊं मंडल महामंत्री भरत सिंह चुफाल, महामंत्री गुड्डू खान,ईश्वरी प्रसाद, सलीम, दीपक यादव, टोनी वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष अशोक सरकार, सुंदर बहादुर,वेद प्रकाश,गणेश पुजारा,माया शंकर,अनुज शर्मा,खटीमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरि नारायण अग्रवाल,हेमंत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे हैं


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!