जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के द्वारा टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के द्वारा टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

माननीय जनपद न्यायाधीश एवम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत कहकशा खान के अध्यक्षता में तथा सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत शिवानी पसबोला के निर्देशन में जिला न्यायालय चंपावत एवं बाह्य न्यायालय टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक समीर चौधरी ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण सिंह बोरा के न्यायालय में क्रिमिनल कंपाउंड बेल के 1 बाद, एन आई एक्ट के एक, मेट्रोमोनियल के एक एवं कंपाउंड बेल ट्रैफिक चालान के 18 वार्ड सहित कुल 21 वादों का निस्तारण कर कुल धनराशि 3,67,500 का सेटलमेंट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल जज चंपावत हेमंत सिंह राणा के न्यायालय द्वारा एन आई एक्ट के एक, अन्य सिविल वाद एक एवं कंपाउंड बेल ट्रैफिक चालान के 22 वादों का निस्तारण कर धनराशि 2,74,900 का सेटलमेंट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में कंपाउंडेबल ट्रैफिक चालान के कुल 29 वादों का निस्तारण कर कुल धनराशि 39,200 का सेटलमेंट किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियांशी नगर कोटी के न्यायालय द्वारा कुल 21 वादों का निस्तारण कर धनराशि 10,92,498 का सेटलमेंट किया गया।
इस प्रकार जनपद चंपावत के समस्त न्यायालय में 93 वादो को निस्तारित कर धनराशि 17,74,093 का सेटलमेंट किया गया। इसके अतिरिक्त प्री लिटिगेशन के अंतर्गत मनी रिकवरी के कुल 26 वादों का निस्तारण कर धनराशि 21,13,000 का सेटलमेंट किया गया
राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला बार संघ के अधिवक्ता, नामित सदस्य, पैनल अधिवक्ता, बैंक के कर्मचारियों तथा जन सामान्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!