✍️एनएच की मशीनों में तेल खत्म 2 घंटे से एनएच में फंसे सैकड़ो यात्री एनएच की कार्यप्रणाली पर जताया आक्रोश👉

✍️एनएच की मशीनों में तेल खत्म 2 घंटे से एनएच में फंसे सैकड़ो यात्री एनएच की कार्यप्रणाली पर जताया आक्रोश👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time24×7Tak

खबर सचकी,खबर सबकी 💯🔥
 (लोहाघाट)चंपावत

मंगलवार सुबह 6:30 बजे के लगभग लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में दीप होटल संतोला के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया मलवे से एनएच बंद हो गया है जिस कारण एनएच के दोनों और 200 से ज्यादा वाहन व सैकड़ो यात्री फंस गए हैं जिनमें मरीजों को ले जा रही है एंबुलेंस भी फसी हुई है वही एनएच के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने नजर आई है विभाग द्वारा एनएच को खोलने के लिए रखी गई मशीनों में तेल तक नहीं है मशीनें बिना तेल के खड़ी हुई है और फसे यात्री एनएच खुलने का इंतजार कर रहे हैं विभाग की कार्य प्रणाली के खिलाफ यात्रियों में काफी आक्रोश है वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दीपेंद्र अधिकारी, नागेंद्र जोशी व यात्रियों ने कहा आपदा का समय है और एनएच की मशीनों का तेल खत्म है यह एनएच के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है 2 घंटे से यात्री व मरीज फंसे पड़े हुए हैं पर कोई सुध लेने वाला तक नहीं है दीपेंद्र ने कहा जबकि 24 घंटे मशीनें अलर्ट मोड में रहनी चाहिए थी वही एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का कहना है मशीनों ने रात में काम किया जिस कारण तेल खत्म हो गया तेल और मशीन की व्यवस्था की जा रही है वहीं लोगों का कहना है आपदा के समय में विभाग को अपडेट रहना चाहिए बिना तेल की मशीनें विभाग द्वारा रख दी गई हैं इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है फंसे हुए यात्रियों में बड़ी संख्या में बच्चे महिलाएं व बुजुर्ग शामिल है कुल मिलाकर एनएच विभाग की इससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है वही मामला एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के संज्ञान में आने पर उन्होंने एनएच के अधिकारियों को तुरंत एनएच खोलने व मशीनों को अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं कुल मिलाकर एनएच की लापरवाही से पिछले 2 घंटे से सैकड़ो यात्री सड़कों में फंसे पड़े हैं अभी ना मालूम एनएच खुलने में कितना ज्यादा वक्त ओर लगेगा


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!