Time 24×7Tak
खबर सचकी,खबर सबकी💯🔥
उधर सिंह नगर उत्तराखंड
खटीमा 👉खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के राजकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से है जहां पर अंडर 14 17 19 कबड्डी एवं खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन के दौरान संकुल रुद्रपुर के सभी विद्यालयों के लगभग 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहिनी पोखरिया के कर- कमलों से किया गया। विशिष्ट अतिथि महेश ओली, कार्यक्रम संयोजक मदन सिंह जलाल , संकुल प्रमुख कैलाश त्रिपाठी ,विद्यालय के खेल प्रभारी प्रकाश चंद , रविंद्र सुतेडी के संरक्षण में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में माधवानंद भट्ट , देव सिंह, प्रकाश डिक्टिया , कैलाश भट्ट , बलवीर, अंकुर,निरंजन,गौरी दत्त जुकरिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम अत्यंत रोमांचित तथा प्रशंसनीय रहा। प्रतियोगिता में अंडर- 17 बालिका वर्ग कबड्डी,अंडर-19 बालक वर्ग कबड्डी,अंडर-17 बालिका वर्ग खो-खो में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा ने प्रथम स्थान,अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर ने प्रथम स्थान,अंडर-17 कबड्डी बालक वर्ग,खो-खो अंडर-14 बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर कल्याणी व्यू रुद्रपुर ने प्रथम स्थान,अंडर-14 कबड्डी बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बनबसा ने प्रथम स्थान,अंडर-17 खो-खो बालक वर्ग,अंडर-14 खो- खो बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर में प्रथम प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण सत्र में सभी वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। आज की इस प्रतियोगिता के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य भगत सिंह बोरा द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों का सहृदय आभार व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।