खटीमा उधम सिंह नगर ।
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 खटीमा लालू राम के नेतृत्व में नानकमत्ता क्षेत्र के अंतर्गत कच्ची पक्की खमरिया गांव के पास नाले में दो चलती हुई भट्टियों नष्ट की गई और 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई लगभग 2000 किलोग्राम लाहन नष्ट किया गया इससे पूर्व भी आबकारी विभाग खटीमा द्वारा जगह जगह दविस देकर सैकड़ो लीटर लहन नष्ट किया गया और कच्ची शराब बराबर की गई छापेमारी टीम में जगदीश कुमार, नितेश भारद्वाज ,दीपक चंद्र ,पंकज जोशी आदि आबकारी सिपाही मौजूद रहे